भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सीएचसी बांकेगंज की नई बिल्डिंग
खबर दृष्टिकोण संवाददाता
*संसारपुर खीरी।* सरकारी योजनाओं की गुणवत्ता पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। लाखों रुपये की लागत से बनी बांकेगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नई बिल्डिंग पहली ही आधे घंटे की बारिश में टपकने लगी। चौंकाने वाली बात यह है कि बिना गुणवत्ता की जांच के ही कर्मचारियों को इसी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया, साथ ही प्रयोगशाला की महंगी मशीनें और जरूरी उपकरण भी इसी में स्थानांतरित कर दिए गए हहैं स एच सी अधीक्षक अमित सिंह ने बताया बिल्डिंग का निर्माण “उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं विकास सरकारी संघ लिमिटेड द्वारा किया गया है”, जो अब सवालों के घेरे में आ गया है। निर्माण के दौरान विभागीय जिम्मेदार सिर्फ आंख मूंदकर बैठे रहे। कहीं कोई निगरानी नहीं, और न ही कोई तकनीकी गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित की गई। स्थानीय नागरिकों व कर्मचारियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि अब ही बिल्डिंग की ये स्थिति है, तो आने वाले समय में यह मरीजों और स्टाफ के लिए खतरा बन सकती है। प्रश्न उठता है – क्या इन निर्माण संस्थाओं पर होगी कोई ठोस कार्यवाही? या फिर ये भ्रष्ट निर्माण कार्य ऐसे ही जनता के पैसों का मजाक बनाते रहेंगे? “क्षेत्र वासियों की मांग” प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि इस मामले में तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे, जिससे आगे ऐसी लापरवाही न हो और जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग रोका जा सके। “सीएमओ लखीमपुर खीरी” सी एच सी इस मामले पर रिपोर्ट मांगी गई है रिपोर्ट आने के बाद निश्चित ही कार्यवाही की जायेगी।
