आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। कृष्णा नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के मोबाईल फोन पर अंतर्राष्ट्रीय नंबर से काल आया। काल रिसीव न करने पर कॉलर ने महिला का फोन हैक कर लोन की रूपये की मांग करते हुए अश्लील पिक्चर भेजना शुरू कर दिया। जिससे भयग्रस्त हो पीड़िता ने नंबर आधार पर स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के आलमबाग में रहने वाली महिला ने उसके मोबाईल पर लोन के रूपये की मांग कर अश्लील पिक्चर भेजने का आरोप लगा लिखित शिकायत की है जिसपर नंबर आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का आरोप है कि बीते 10 अप्रैल की सुबह करीब 9:15 बजे एक इन्टरनेशनल नम्बर से उसके फोन पर काल आया अजीबोगरीब नंबर देख उसने काल को अनदेखा कर दिया। फोन न उठाने पर कॉलर ने उसी नम्बर से मैसेज भेजा कि तुमने लोन लिया है वापस दो। पर उन मैसेज का भी जवाब न देने पर फोन कालर ने पीडिता का काल लिस्ट कान्टेक्ट लिस्ट, वॉटसऐप सब हैक कर लिया है और 42 सौ रूपये की माँग करने के साथ पीडिता के मोबाइल फोन पर अश्लील पिक्चरस बनाकर भेजना शुरू कर और साथ ही गालियां भी दी। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर पड़ताल में जुटी है।