जौनपुर, । सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के मल्लूपुर गांव में सोमवार की दोपहर पारिवारिक विवाद को लेकर एक युवक ने अपनी चाची व उनके पिता को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपित को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उक्त गांव नितीश यादव का अपनी चाची प्रतिमा यादव से पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी रंजिश को लेकर नितीश यादव ने प्रतिमा यादव व बेटी के घर आए कृपा शंकर यादव निवासी सरौली थाना महराजगंज की गोली मारकर हत्या कर दी। एएसपी (ग्रामीण) शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित नितीश यादव को मय असलहा गिरफ्तार कर लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।परिजनों के अनुसार भूमि को लेकर दोनों पक्षों में काफी समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। कई बार इस विषय को लेकर दोनों पक्षों में विवाद और समझौतों का दौर चलने के बाद भी इस मामले का निस्तारण नहीं हो सका था। इस बीच सोमवार की दोपहर विवाद के बीच नितीश यादव असलहे के साथ चाची और परिजनों के साथ जमीन और प्रापर्टी को लेकर विवाद करने पहुंचा था। इस बीच दोनों पक्षों से विवाद की सूरत बनते देख नितीश ने असलहा निकालकर कई राउंड फायर झोंक दिया।वारदात की जानकारी होने के बाद जब तक लोग पहल कर बचाने की कोशिश करते तब तक रिश्तेदारी में आए एक और व्यक्ति पर गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। वारदात की जानकारी होने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं वारदात की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर वारदात की पड़ताल के साथ ही मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजने के साथ ही आरोपित को असलहा के साथ ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार जांचोपरांत विधिक कार्रवाई की जाएगी।