Breaking News

उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज ने समाप्त कराया धरना मांगे पूरी होने का दिया आश्वासन

 

 

खबर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण

लखनऊ। गोसाईगंज इलाके के कस्बा अमेठी में चल रहे राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के धरने को उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज ने समाप्त करवा दिया। धरना 15 दिनों चल रहा था। संगठन के जिला महामंत्री राम सिंह के अनुसार कुछ मांगों को नगर पंचायत अमेठी में उन्हीं के नेतृत्व 28 फरवरी को धरना आरंभ हुआ था जो 13 मार्च 24 को उप जिलाधिकारी बृजेश वर्मा की ओर से समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन के साथ ही समाप्त कर दिया गया । यह सब चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर हुआ । इसी मौके पर उप जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल, राजस्व निरीक्षक एवं गोसाईगंज नायब तहसीलदार को अमेठी के अंतर्गत कब्रिस्तान , तालाब, खलिहान, एवं नवीन परती के साथ-साथ चक मार्ग की पैमाइश भी 3 दिनों में करने को कहा। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जरा सी लापरवाही की गई तो सीधी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर नगर पंचायत अमेठी के अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा, नायब तहसीलदार गोसाईगंज, नायब तहसीलदार निगोहा, मंडल सचिव हरपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बबलू पटेल, जिला अध्यक्ष दिनेश यादव, जिला उपाध्यक्ष मनोज फौजी, जंग बहादुर, राकेश कुमार, सर्वजीत यादव, राजेश कुमार, अंजू के देवी, सुशीला यादव, के अलावा साथ-साथ सैकड़ो किसानों भी मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!