खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया जी के निर्देशानुसार पूरे विश्व में पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। जो 5 जून से 12 जून तक चलेगा। इसी क्रम में गोला देहात की ग्राम पंचायत में बना अमृत सरोवर में राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष राकेश कनौजिया के नेतृत्व में आम,पीपल,बरगद, गूलर आदि छायादार वृक्ष लगाए गए हैं। जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज कल बाग बगीचा व वनों के कटान से हरियाली धीरे-धीरे खत्म हो रही है और वायु प्रदूषण दूषित हो रहा है। सभी को एक-एक वृक्ष अपने अपने प्रागण व खेत खलियान या सार्वजनिक स्थल पर जरूर लगाए ताकि अच्छी छाया व अच्छी हवा मिल सके और स्वच्छ वातावरण बना रहें। वृक्षारोपण के समय जिला अध्यक्ष राकेश कनौजिया के साथ महामंत्री प्रदीप जायसवाल,नगर मंत्री विकास कनौजिया,नगर उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार,विक्रम सिंह,शिवम सिंह,पवन कुमार,हिमांशु कुमार,शैंकी कुमार,रोहित आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।



