खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा
लखीमपुर खीरी। कल रात लालपुर के पास हुए सड़क हादसे में घायल हुए मरीजों का हाल-चाल जानने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) रात में ही जिला चिकित्सालय पहुंचे।दोनों अधिकारियों ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती घायलों से मुलाकात की और उनके उपचार की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि घायलों को समुचित और त्वरित इलाज उपलब्ध कराया जाए।सीएमओ ने कहा कि सभी घायलों की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें उच्च संस्थानों के लिए रेफर किया जाएगा।



