खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ। राय बरेली उतरटिया रोड स्थित सरदार पटेल, पोस्ट ग्रेजुएट इन्स्टीट्यूट आफ डेन्टल एण्ड मेडिकल साइन्सेज के दन्त चिकित्सा विभाग के ओरल मेडिसिन एण्ड रेडियोलाजी विभाग में दन्त चिकित्सा शिक्षा को जन जन तक पहुंचाने के लिए ,दो दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया।23 अगस्त 2024 से 24 अगस्त 2024 तक चलेगा। गोष्ठी में देश के 1000 से ज्यादा शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।शुक्रवार को महाविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डा० संजीव मिश्रा,कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, उ०प्र०, लखनऊ मुख्य अतिथि रहे, गोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया।इस दौरान गोष्ठी में शामिल शिक्षकों ने दंत चिकित्सा क्षेत्र में अपने अनुभव और अपनाई गई तकनीकी जानकारी साझा की। इस दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर,कठिन प्रश्नों की गोष्ठी के बीच माहौल को खुशनुमा बना दिया।और उपस्थित लोगों की तालियां बटोरी।गोष्ठी में संस्था के अध्यक्ष अनुराग सिंह (विधायक, भाजपा चुनार मीरजापुर), सचिव डा० स्नेहलता सिंह,उपाध्यक्ष श्लोक सिंह, प्रबंध निदेशक डा० आरोहन सिंह, प्राचार्य डा० गौरव सिंह कान्फ्रेंस,संगठन अध्यक्ष डा० अभिषेक सिंन्हा, विभागाध्यक्ष / (इंडियन एसोशिएसन आफ ओरल
मेडिसिन एण्ड रेडियोलाजी सोसाइटी के उपा-अध्यक्ष), कान्फ्रेंस संगठन सचिव डा० सुनीता श्रीवास्तव, कान्फ्रेंस संगठन वैज्ञानिक के रूप में डा० हैदर इकबाल, कान्फ्रेंस संगठन कोषाध्यक्ष डा० अनुज मिश्रा एवं इंडियन ओरल मेडिसिन एण्ड रेडियोलाजी सोसाइटी के अध्यक्ष डा० नीता मिश्रा एवं इंडियन मेडिसिन एण्ड रेडियोलाजी सोसाइटी के सचिव डा० शिव प्रसाद एस० ने मंच पर कार्यक्रमों में भाग लेते हुये, ओरल मेडिसिन एण्ड रेडियोलाजिस्ट ने अपने अनुभव को साझा किया।तथा भारतवर्ष में लाइलाज बीमारी, ओरल कैन्सर के उपचार हेतु आधुनिक इमेजिंग तकनीकों से सभी शिक्षकों,और छात्र/छात्राओं को जानकारी दी।