खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में वांछित,वारण्टी की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में थाना इमलिया सुल्तानपुर, रामपुरकलां, खैराबाद व तंबौर की पुलिस टीमों द्वारा कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त प्रदीप गिरी पुत्र स्व. बीरबल गिरी नि.पकरिया मजरा रामपुर भूडा थाना इमलिया सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना रामपुर कलां पुलिस टीम द्वारा कोडरा पुल के पास से राजू गिरी पुत्र छोटेलाल नि.गोसाइनपुरवा मजरा कबरा थाना रामपुर कलां को गिरफ्तार किया है। जिससे चोरी का एक ई-रिक्शा नंबर यूपी 32 पीएन 0249 बरामद हुआ है। उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।थाना खैराबाद पुलिस द्वारा 1 चोर गिरफ्तार किया है। अभियुक्त इमरान पुत्र हबीब निवासी गुरपलिया थाना खैराबाद के पास से 38 किलो प्लास्टिक का सिंचाई पाइप बरामद हुआ है। थाना तंबौर पुलिस द्वारा दहेज हत्या के 2 गिरफ्तार अभियुक्तों रघुनन्दन पुत्र स्व जगदीश, सरला देवी पत्नी स्व जगदीश निवासीगण ग्राम छतांगुर थाना तम्बौर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।