Breaking News

ईद उल अजहा पर निगरानी तेज़: संवेदनशील स्थानों की विशेष निगरानी

 

 

 

(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। आगामी ईद-उल-अजहा को लेकर कोतवाली देवा में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। थानेदार अजय कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नगर के संभ्रांत नागरिकों, धार्मिक नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक का उद्देश्य त्यौहार को शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की रणनीति तय करना रहा। थानेदार अजय कुमार त्रिपाठी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ईदगाहों और नमाज स्थलों के आसपास सी सी टी वी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं ताकि सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनी रहे। उन्होंने बताया कि संवेदनशील स्थानों की विशेष निगरानी की जाएगी और पुलिस बल भी तैनात रहेगा। बैठक में विशेष रूप से यह निर्देश दिए गए कि किसी भी हाल में प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी न की जाए। उन्होंने कहा कि कुर्बानी के दौरान धार्मिक मर्यादाओं के साथ कानूनी प्रावधानों का भी पूरा ख्याल रखा जाए। मलबे और अपशिष्ट को जमीन में विधिवत रूप से दफनाया जाए, जिससे स्वच्छता और सार्वजनिक भावना दोनों का सम्मान हो सके। प्रशासन में साफ किया कि कुर्बानी के वीडियो बनाना या उन्हें सोशल मीडिया पर साझा करना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। ऐसे कृत्य से किसी की भी धार्मिक भावना आहत हो सकती है। सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी, और गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। थाना प्रभारी ने कहा की ईद उल अजहा को इस तरह मनाया जाए, जिससे किसी भी दूसरे धर्म के व्यक्ति की भावना को ठेस न पहुंचे। सभी समुदायों से आपसी सद्भाव बनाए रखने की अपील की गई। बैठक में नगर के मौलाना, प्रधान, समाज सेवी, व्यापारी व अन्य गण मान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाते हुए सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाने का संकल्प लिया।

About Author@kd

Check Also

कपड़ा व्यवसायी ने खुद को मारी गोली

        खबर दृष्टिकोण अली अब्बास अशरफ – बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!