Breaking News

असलाह फैक्ट्री में छापेमारी तीन गिरफ्तार

 

मेरठ,। पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम ने किठौर में अवैध असलाह फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। टीम ने मौके से करीब दो दर्जन बने अधबने हथियार, उपकरणऔर कारतूसों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।प्रेस वार्ता में सीओ ब्रजेश सिंह ने बताया कि पुलिस को कई दिनों से बहरोड़ा के जंगल में अवैध हथियारों की फैक्ट्री के संचालन की सूचना मिल रही थी। जिस पर प्रभारी निरीक्षक अरविंद मोहन शर्मा ने सर्विलांस टीम की मदद से लोकेशन ट्रेस कर तड़के करीब 4:30 बजे बहरोड़ा के जंगल में हाजी अनीस की ट्यूबवेल के पास स्थित गन्ने के खेत की घेराबंदी कर तीन लोगों को धर दबोचा।संयुक्त टीम ने मौके से 16 बने, अधबने तमंचे एक रिवाल्वर एक रायफल,एक पौना रायफल कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में अपने नाम अनस उर्फ चुहिया पुत्र सलीम निवासी श्यामनगर गोपाल की कोठी, बिलाल पुत्र अब्दुल अजीज निवासी आशियाना कॉलोनी थाना लिसाडीगेट व शाहरुख उर्फ सल्लू पुत्र जुल्फिकार निवासी बहरोड़ा थाना किठौर बताए। सीओ ने बताया कि अनस पेशेवर अपराधी है। उस पर लिसाडीगेट,खरखौदा और रेलवे रोड थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

About khabar123

Check Also

थाना हैदराबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चार आरोपी गिरफ्तार

    *ख़बर दृष्टिकोण। पीयूष दीक्षित ब्यूरो*   लखीमपुर खीरी। थाना हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार …

error: Content is protected !!