भक्ति का सैलाब उमड़ा शिवनगरी छोटीकाशी में।
खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ-खीरी। ज्येष्ठ माह के तृतीय बडे मंगल के उपलक्ष्य में गोला नगर के लखीमपुर रोड स्थित हनुमान मन्दिर पर गोला के पत्रकार आशीष राठौर व उनके परिवार के द्वारा किए गए विशाल भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।आयोजको द्वारा हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चन कर भंडारे के प्रसाद का भोग लगाया गया। ततपश्चात कन्याओं को बैठा कर विध विधान से प्रसाद ग्रहण कराया गया। उसके बाद हनुमान मंदिर पर आये हुये श्रद्धालुओं ने बैठकर पूडी- सब्जी व बूंदी के प्रसाद को ग्रहण किया। सुबह से लेकर शाम तक चले अनवरत भंडारे में अनगिनत लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। तृतीय मंगलवार को गोला नगर के मुख्य मार्गो पर श्रीराम भक्तों द्वारा पूडी -सब्जी ,छोले -चावल के भंडारों के आयोजनों के साथ शीतल शर्बत को स्टाल लगाकर राहगीरों को शर्बत पिलाया गया।श्रद्धालुओं की श्रद्धाभाव देखकर नगर के लोगों में भक्ति भाव जागृत हुआ है।
