कानपुर देहात, । मूसानगर पुलिस व एसओजी टीम ने मुगल रोड पर एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से सात तमंचे व एक देसी रिवाल्वर बरामद की है। वह असलहे को घाटमपुर बिक्री के लिए लेकर जा रहा था। एएसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि मूसानगर थाना प्रभारी दीपक सिंह व एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम टीम संग मुगल रोड पर थे। मुखबिर की सूचना पर कृपालपुर मोड़ के पास से उन्होंने अकबरपुर के दरगवां निवासी शातिर अपराधी अमित उर्फ सोनू को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके बैग से छह तमंचे, पांच कारतूस व एक 38 बोर का देसी रिवाल्वर बरामद हुआ। उसने बताया कि वह इन्हें बिक्री के लिए घाटमपुर लेकर जा रहा था। वहां पर सस्ते दाम में गांवों में इसे बेच देता। सीओ भोगनीपुर प्रभात कुमार ने बताया कि शातिर पुराने असलहों को लोगों से खरीदता भी है इसके बाद उनमें सुधार कर उसे बेच देता है। पूरी आशंका है कि इन अवैध असलहों का प्रयोग चुनाव को हो सकता था। लेकिन समय रहते पुलिस ने पकड़ लिया। शातिरपर घाटमपुर में शराब, आम्र्स एक्ट, समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। घाटमपुर से उसके ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो चुकी है। इसके अलावा अकबरपुर में भी उस पर तीन मुकदमे दर्ज है। वह पुराना शातिर है। अवैध तमंचे बेचकर वह मुनाफा कमाता है। तमंचे किसको किसको बेचने वाला था इस बारे में सुराग हाथ लगे हैं उन पर काम किया जा रहा। पकडऩे वाली टीम में एसआई किशनपाल सिंह, सिपाही विकास कुमार, मोनू कुमार, अश्वनी शुक्ला, एसओजी के जय कुमार, धनंजय चौधरी, अनूप कुमार, दुर्गेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सोनू यादव, मुकेश कुमार, महेश गुप्ता, अजीत सिंह, प्रशांत पांडेय व आशुतोष मिश्र शामिल रहे।