Breaking News

रैन बसेरा बना न जले अलाव कपकपा देने वाली ठंड के अहिमामऊ पुल के बीचे सोते मजदूर

 

रैन बसेरा बना न जले अलाव कपकपा देने वाली ठंड के अहिमामऊ पुल के बीचे सोते मजदूर

संवाददाता मंसूर अहमद लखनऊ

किसी तरह कंबल में कटती है सर्द रात

लखनऊ।

नगर निगम में समाहित हुए गांवों एवं प्रमुख चौराहों पर न रैन बसेरे बनाये गए और न ही अलाव जलवाए गए। दूर दराज से लखनऊ मजदूरी करने आये लोगो को खुले आसमान के नीचे या किसी पुल ने नीचे आसरा लेना पड़ता है। इन दिनों कपकपा देने वाली के बीच शुक्रवार की रात कुछ मजदूर अहिमामऊ पुल के नीचे सोते दिखे।
स्थानीय लोगो की माने तो खरगापुर सरसवां वार्ड नगर निगम के जोन चार में आता है। लेकिन इस वार्ड में नगर निगम ने सुल्तालपुर लखनऊ मार्ग व आसपास खुर्दही से लेकर अहिमामऊ तक कही भी रैन बसेरे का कोई इंतजाम नहीं किया गया। इस क्षेत्र में न ही कही अलाव नगर निगम द्वारा अलाव जलवाए गए। जिससे ठिठुरन भरी रात में खुले में शो रहे लोगो को राहत मिल सके। इस क्षेत्र में दूर दराज व गैर जनपद से मजदूरी करने वाले लोगो को घर न पहुंच पाने के कारण उन्हें किसी के दरवाजे य पुल के नीचे आसरा लेना पड़ता है। जिससे उनकी ठंड भरी रात किसी तरह कट जाए। लेकिन इस बार कही भी रैन बसेरा तो दूर अलाव की व्यवस्था भी नही की गई। स्थानीय लोगो की माने तो नगर निगम इस ओर ध्यान नही दे रहा है।

बोले जिम्मेदार
जोन चार में छह जगह पर अस्थाई रैन बसेरे बनाये गए लेकिन नए वार्ड में अगल से कोई नही बनाया गया है। इसकी जांच करवाकर जरूरत के अनुसार अस्थाई रैन बसेरे का इंतजाम कराया जाएगा।
*संजय यादव
जोनल अधिकारी जोन चार लखनऊ*

पहले से निर्धारित जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है यदि कही जरूरत दिखती है तो तत्काल व्यवस्था करवा दी जाती है।
*अतुल मिश्रा अधिशासी अभियंता, अपूर्व पांडेय
जेई , नगर निगम जोन चार लखनऊ*

About Author@kd

Check Also

पतंजलि योगपीठ एवं भारत स्वाभिमान के 30 वर्ष पूरे होने पर स्थापना दिवस मनाया गया

  पतंजलि योगपीठ एवं भारत स्वाभिमान के 30 वर्ष पूरे होने पर स्थापना दिवस मनाया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!