खाटू श्याम के भजनों से गुंजायमान रहा परिसर।
खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी। गोला गोकर्ण नाथ के अंतर्गत गोला नगर के समीप कंजा देव स्थान अचला एकादशी के उपलक्ष्य पर कंजा देव स्थान खाटू श्याम मंदिर के प्रांगण में संकीर्तन का किया गया आयोजन।
मंदिर प्रांगण श्रद्धालुओं से भरा हुआ था खाटू नरेश के जयकारों से मंदिर प्रांगण गूंजायन हो गया। रात्रि 8 बजे से बाबा का संकीर्तन शुरू किया गया जिसमें शिवम गुप्ता , मधुर आवाज से बाबा की महिमा का गुणगान किया गया। बाबा श्याम को सुंदर सुंदर भजनों से रिझाया और भक्तों के अपने भजनों पर थिरकने पर मजबूर कर दिया ! और अजय गुप्ता ने कार्यक्रम में समा बांध दिया। सुंदर भजनों ,पकड़ लो हाथ बनवारी नही तो डूब जाएंगे …,खाटू वाला श्याम है’, ‘श्रृंगार तेरा बाबा कहो किसने सजाया है”, ‘श्री राधे श्री राधे जय कृष्णा बोलो जय राधे’ भजन गाया तो श्याम की भक्ति में सराबोर होकर झूम उठी। संकीर्तन का समापन श्री खाटू श्याम बाबा की आरती करके मंदिर में पुजारी जी ने भक्तों को श्याम बाबा का दिया आशीर्वाद तत्पश्चात श्रद्धालुओं ने पंक्ति में रखें प्रसाद किया ग्रहण। इस अवसर पर , महंत आदित्येश्वरानन्द तीर्थ,अजय गुप्ता, दीपक राजपूत , मयंक माहेश्वरी, आकाश राजपूत, सुमित राठौर, मोहित गुप्ता , प्रमोद सोनी, सुधीर गुप्ता,देवेश राठौर,आकाश राजपूत, सुमित राठौर, ,शिवम गुप्ता, अनुराग गुप्ता तमाम समिति के सभी सेवादार उपस्थित रहे।
