ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
दिव्यांगजनों को क्रत्रिम अंगों या सहायक उपकरणों की योजना का लाभ हासिल करने के लिये दरबदर नहीं भटकना पड़ेगा।शासन के आदेश के बाद जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग लखनऊ ने वेबपोर्टल पर क्रत्रिम अंगों व सहायक उपकरणों के आवेदन के लिये आनलाइन सुविधा शुरू कर दी है,ये जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग लखनऊ के जिला अधिकारी रजनीश किरन ने दी।
मूकबधिर एवं अन्य दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों के लिये दर बदर की ठोकरें खानी पड़ती थीं इसी असुविधा को दूर करने के लिये विभाग ने आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की है।बता दें कि अब दिव्यांगजन बगैर आनलाइन आवेदन के इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकेंगे।आनलाइन आवेदन में असुविधा होने पर प्रार्थी को पंचायत भवन कैसरबाग स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय पहुंच कर आनलाइन आवेदन करवाना होगा।http://divyangjanup.upsbc.gov.in वेब साइट पर आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।
