Breaking News

आनलाइन आवेदन कर दिव्यागों को आसानी से मिल सकेंगे क्रत्रिम अंग

 

 

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

 

दिव्यांगजनों को क्रत्रिम अंगों या सहायक उपकरणों की योजना का लाभ हासिल करने के लिये दरबदर नहीं भटकना पड़ेगा।शासन के आदेश के बाद जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग लखनऊ ने वेबपोर्टल पर क्रत्रिम अंगों व सहायक उपकरणों के आवेदन के लिये आनलाइन सुविधा शुरू कर दी है,ये जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग लखनऊ के जिला अधिकारी रजनीश किरन ने दी।

मूकबधिर एवं अन्य दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों के लिये दर बदर की ठोकरें खानी पड़ती थीं इसी असुविधा को दूर करने के लिये विभाग ने आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की है।बता दें कि अब दिव्यांगजन बगैर आनलाइन आवेदन के इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकेंगे।आनलाइन आवेदन में असुविधा होने पर प्रार्थी को पंचायत भवन कैसरबाग स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय पहुंच कर आनलाइन आवेदन करवाना होगा।http://divyangjanup.upsbc.gov.in वेब साइट पर आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!