*खबर दृष्टिकोण संवाददाता*
*संसारपुर खीरी* थाना मैलानी की पुलिस चौकी संसारपुर का गजब नजारा देखने को मिल रहा है संसारपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के लोगों ने बताया इस समय पुलिस चौकी मे कई बरसों से तैनात सिपाही राजमन साहनी चला रहे है। चौकी प्रभारी मोहित पुंडीर को अधिकांश बाहर के काम लगे रहते हैं कहीं लखीमपुर तो कहीं थाने पर जाना पड़ता रहता है इसलिए वह पुलिस चौकी में बहुत कम समय दे पाते क्षेत्र के लोगों का कहना है उनके प्रार्थना पत्र दिए हुए कई कई दिन बीत जाते हैं किंतु निस्तारण नहीं हो पता राजमन साहनी सिपाही को लंबे समय से पुलिस चौकी संसारपुर में तैनात है किंतु इस ओर संबंधित अधिकारियों का ध्यान नहीं देते। जहां एक ओर मुख्यमंत्री योगी का अफसरों को सख्त निर्देश- सुबह 10 से 11 बजे तक अपने कार्यालय में करें जन सुनवाई किंतु थाना मैलानी संसारपुर की चौकी में यह नियम लागू नहीं होता।रामनरेश यादव का कहना है प्रार्थना पत्र दिए कई दिन बीत चुके जिसका कोई निस्तारण नहीं कराया गया।कस्बा निवासी अफसाना का कहना है मेरा मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया गया किंतु आज तक मेरे ससुराल वालों को चौकी थाने में नहीं बुलाया गया मेरी बाइक जेबर दहेज का सारा सामान लिए बैठे हैं और मुझे तीन बच्चों के साथ घर से भगा दिया गया था और ना ही आज तक उनकी कोई गिरफ्तारी हुई। मुझे तीन बच्चों और अपना भरण पोषण करना मुश्किल है मैं मुकदमा कैसे लड़ पाऊंगी आरोपियों को कोई सजा नहीं मिली।
आरिफ खान ने बताया पूर्व में कई चोरी के प्रार्थना पत्र दे चुका किंतु आज तक किसी का निस्तारण नहीं हो पाया ना ही चोर पकड़ा गया और ना ही चोरी का माल बरामद हुआ
कृष्ण पाल मिश्रा का कहना है कि हमने मार्च में प्रार्थना पत्र दिया था जिसका आज तक निस्तारण नहीं हुआ नहीं मेरे प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाई हुई ना ही सुलह समझौता।
कस्बा के निवासी रविकांत दीक्षित का कहना है मेरी फैक्ट्री से एक व्यक्ति सिलाई की मशीन उठा ले गया जो कि वापस नहीं कर रहा इस बाबत में प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।



