
विराट कोहली और एमएस धोनी
हाइलाइट
- विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट कर धोनी को किया याद
- विराट के संन्यास की अटकलों ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल
- 28 अगस्त को एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ ब्रेक से वापसी करेंगे कोहली
विराट कोहली-एमएस धोनी: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 25 अगस्त की देर रात ऐसा ट्वीट किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हुआ। उन्होंने अपने एक इमोशनल पोस्ट में कैप्टन कूल और वर्ल्ड चैंपियन कैप्टन एमएस धोनी को याद किया। लेकिन उनके इस ट्वीट ने और भी कई कयास लगाए। इस पोस्ट पर ज्यादातर यूजर्स ने विराट कोहली के रिटायरमेंट प्लान से इस पोस्ट का मतलब निकाला। सैड इमोजी के साथ विराट के इस पोस्ट पर यूजर्स काफी परेशान दिखे और हैरानी जताई।
आपको बता दें कि विराट कोहली ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, ‘इस शख्स का भरोसेमंद डिप्टी (उप कप्तान) बनना मेरे करियर का सबसे खुशी और रोमांचक समय था। हमारी साझेदारी हमेशा मेरे लिए खास रहेगी। 7+18’… विराट ने इस पोस्ट के अंत में 7+18 लिखा, जिसका मतलब है कि धोनी 7 नंबर की जर्सी से खेलते थे, जबकि विराट कोहली 18 नंबर की जर्सी से खेलते हैं। इसलिए कोहली ने इस नंबर का जिक्र किया। वहीं, खास बात यह है कि 7 और 18 का योग 25 है और उन्होंने यह पद 25 तारीख (25 अगस्त) की रात को ही किया था।
सोशल मीडिया पर हुआ बवाल
विराट कोहली के इस पोस्ट से कई यूजर्स खफा थे। कई लोगों ने उनके पोस्ट पर कमेंट किया और उनके रिटायरमेंट की अटकलें लगाते हुए दुखी भी दिखे। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- मुझे लगा कि ये रिटायरमेंट पोस्ट है। वहीं दूसरे ने लिखा कि, कृपया भगवान के लिए संन्यास न लें। एक अन्य यूजर ने लिखा कि, प्लीज मेरे किंग रिटायरमेंट मत लेना। इसके अलावा इस पोस्ट के साथ #Mahirat (माही और विराट) भी ट्रेंड करने लगा।

विराट कोहली के अब तक के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
ब्रेक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ वापसी करेंगे विराट
गौरतलब है कि विराट कोहली ने आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड दौरे पर खेला था। तब से वह ब्रेक पर थे। उन्होंने वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे सीरीज में हिस्सा नहीं लिया। अब ब्रेक के बाद वह एशिया कप 2022 के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मैच में उतरेंगे। उनका पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है और यह उनका 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी होगा। विराट कोहली इससे पहले भारत के लिए 102 टेस्ट, 262 वनडे और 99 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। उनके नाम 8074 टेस्ट, 12344 वनडे और 3308 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन हैं। उन्होंने 70 शतक और 122 अर्धशतक बनाए हैं।
