जीआरपी हरदोई व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने मुखबिर कि सूचना पर रेलवे स्टेशन व ट्रेन में यात्रियों का मोबाइल, पर्स व नकदी की चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार। कब्जे से चोरी के आभूषण बरामद जिसकी कीमत लगभग 60,000/-रु० के आसपास बताई जा रही है ।
ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता सोनू कुमार
जीआरपी अनुभाग/लखनऊ। जीआरपी हरदोई व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने मुखबिर कि सूचना पर रेलवे स्टेशन व ट्रेन में यात्रियों का मोबाइल, पर्स व नकदी की चोरी करने वाले तीन शातिरों को रेलवे स्टेशन हरदोई के प्लेटफार्म संख्या एक से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक रेलवे द्वितीय हृषीकेश यादव ने बताया कि मुखबिर कि सूचना के आधार पर जीआरपी हरदोई व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन हरदोई के प्लेटफार्म संख्या एक से गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चोरी के आभूषण बरामद हुए हैं जिसकी कीमत लगभग 60,000/-रु० के आसपास है ।शातिरों ने अपना अपना परिचय कय्यूम (34)पुत्र हनीफ निवासी साहपुर का माजरा थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद,इंतजार (30)पुत्र बदलू निवासी ऐचोहरा थाना पटवाई जिला रामपुर,
सलमान(21) पुत्र शराफत निवासी बुड्डी ब्रहम्पुर थाना रामराज जिला मुजफ्फरनगर के रुप में दिया है।पकड़े गए शातिरों को हिरासत में लेकर विधिक करवाही कि जा रही है।
