खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ-खीरी। पति-पत्नी के मतभेद विवाद के चलते आज से 22 दिन पूर्व दामाद को घर बुलाकर ससुराल वालों द्वारा हत्या कर दिए जाने के बाद
बुजुर्ग मां बाप द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर शव का पोस्टमार्टम करने के उपरांत पुलिस के शांत बैठ जाने के को लेकर बुजुर्ग मां-बाप द्वारा मुख्यमंत्री के पोर्टल पर प्रार्थना पत्र प्रेषित कर न्याय दिलाए जाने की मांग की है।
मालूम हो कि चर्चा में बनी रहने वाली योगी सरकार की मैलानी पुलिस उक्त घटना के बाद एक बार पुनः चर्चा में आ गई है लोगों का मानना है कि मोटी डाली के दबाव में अपराधियों के विरुद्ध पुलिस कानूनी कार्रवाई करने में कतरा रही है। उपरोक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने पर ही मामला का पर्दाफाश होने के साथ बुजुर्ग दम को न्याय मिलने की उम्मीद की जा सकती हैं।उपमुख्यमंत्री के पोर्टल पर भेजे गए प्रार्थना पत्र में बुजुर्ग बहादुर लाल पुत्र स्वर्गीय पूरनलाल निवासी ग्राम गोविंदपुर पोस्ट ग्राम ममरी थाना हैदराबाद ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि उनके बेटे मनीष और उसकी पत्नी मैं होली के पूर्व कुछ मतभेद विवाद हो जाने उपरांत उसकी पत्नी ने फोन करके अपने मायके वालों मैं बहू की मां के साथ पत्नी का भाई शिवकुमार और छोटे लल्ला पुत्र स्वर्गीय बेचेलाल साथ में आकर मारपीट करने की नीयत से घर पर आकर दूसरी बहू के साथ गाली गलौज करते हुए लात घुसो से मारपीट की गई लेकिन अपने दामाद को नहीं मारपीट पाये। यदि मुनीश ससुराल आया तो जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए उसके 2 दिन बाद बच्चों के साथ उसकी बहू भी मायके चली गई।
प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि 21 अप्रैल को बहू ने फोन कर घर चलने हेतु लड़के को कहकर अपने मायके कंधईपुर थाना मैलानी बुला लिया उसी रात में पुत्र की हत्या कर दी गई 22 अप्रैल को मृत्यु होने की सूचना दी गई। मैलानी पहुंचकर थाने में हत्या का प्रार्थना पत्र देने के उपरांत पुलिस ने पोस्टमार्टम कराये जाने के उपरांत घर ले जाकर अंतिम संस्कार कराया गया। 13 मई 2025 को
थाना जाने पर पता चला पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है विपक्षी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने आशंका जाहिर की है कि पुलिस व आरोपियों के बीच कुछ लेनदेन होने की वजह से पुलिस न्याय करने में हीला हवाली कर रही है।
