ख़बर दृष्टिकोण
गोला गोकर्णनाथ-खीरी। कोतवाली गोला क्षेत्र की पुलिस चौकी अलीगंज में पिकअप और ई रिक्शा की टक्कर में ई रिक्शा चालक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक उमेश पुत्र भद्दालाल उम्र 45 बर्ष निवासी रसूल पनाह ई-रिक्शा को सामने से आ रही सब्जियों से भरी पिकअप ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पिकअप भी सन्तुलन खो खाई में पलट गई, जिससे सब्जियों की बोरियां बिखर गईं। पिकअप चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में दोनों को सीएचसी गोला भेजा जहां पर चिकित्सको ने ई रिक्शा चालक युवक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।राहगीरों के अनुसार , पिकअप सब्जियों से ओवरलोड भरी हुई थी घटना ओवरटेक करने के प्रयास में चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया, जिससे यह घटना घटित हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के भाई दिनेश, जो रसूल पनाह में ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं, को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वह तुरंत मौके पर पहुंचे। मृतक उमेश अपने पीछे पत्नी उर्मिला व एक बेटा और दो बेटियां छोड़ गया है। उमेश के कंधों पर ही पूरी जिम्मेदारी थी जो मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते थे।
