मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के बिन्दौवा गांव में स्थित तिरूपति काॅलेज आँफ इंजीनियरिंग में मगंलवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्र-छात्राओ को मुफ्त टैबलेट वितरित कियें गयें।मुख्य अतिथि भाजपा विधायक अमरेश कुमार रावत ने कालेज के चेयरमैन डा०प्रभात त्रिपाठी व निदेशक आशुतोष शर्मा की मौजूदगी में छात्र-छात्राओ को टैबलेट वितरित कियें।मुख्य अतिथि अमरेश कुमार ने छात्र-छात्राओ को सम्बोधित करते हुये कहा प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना युवाओ को तकनीकी रूप से मजबूत बनाती है,डिजिटल साक्षरता के दौर में टैबलेट व स्मार्टफोन छात्रो के लिये काफी उपयोगी है।इस मौके पर भाजपा युवा नेता व प्रधान अभय दीक्षित,सह निदेशक मोनिका शर्मा,फार्मेसी प्रधानाचार्य डा०आशुतोष यादव,इंजीनियर प्रधानाचार्य अविनाश कुमार पाल,मनीष चौधरी समेत छात्र-छात्राये मौजूद रही।
