Breaking News

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक साइबर अपराधियों ने 20,497 रुपये की रकम ठगी

 

खबर दृष्टिकोण

संवाददाता अवनीश पाण्डेय

 

मोहनलालगंज।लखनऊ नगराम थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के निवासी सतेंद्र कुमार ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। पीड़ित ने थाना नगराम में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि कुछ अज्ञात साइबर अपराधियों ने खुद को लोन देने वाली कंपनी का प्रतिनिधि बताकर उनसे कुल ₹20,497 की रकम ठग ली।

पीड़ित के अनुसार, 28 मार्च 2025 को दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच उनके मोबाइल नंबर पर कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ग्रोथ इन लाइफ का कर्मचारी बताते हुए 2,500 रुपये से 5 लाख रुपये तक का लोन मात्र 2% ब्याज पर देने का दावा किया। इसके लिए ₹3,00,000 का लोन स्वीकृत करने की बात कही गई और प्रोसेसिंग फीस, आधार कार्ड व फोटो मांगे गए।इसके बाद एक-एक करके पीड़ित से अलग-अलग बहानों से कुल चार बार में ₹20,497 रुपये की मांग की गई। पहले ₹2,000, फिर ₹2,999, उसके बाद ₹6,999 और अंत में ₹8,499 रुपये की राशि विभिन्न यूपीआई ट्रांजेक्शन के जरिए वसूली गई। हर बार अलग-अलग वादे किए गए कि “तुम्हारा सारा पैसा ट्रांजेक्शन के 99% कटकर वापस आ जाएगा”, लेकिन न तो लोन स्वीकृत हुआ और न ही रकम वापस की गई।जब पीड़ित ने विरोध किया तो उन्हें धमकाया गया कि यदि वे हेल्पलाइन नंबरों पर शिकायत करेंगे तो उन्हें पैसा वापस नहीं मिलेगा। अंततः परेशान होकर पीड़ित ने थाना नगराम में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने साथ ही अन्य लोगों को भी इस तरह की ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने की सलाह दी है।पीड़ित सतेंद्र कुमार पुत्र संतराम निवासी ग्राम रसूलपुर थाना नगराम, जनपद लखनऊ हैं। उन्होंने संबंधित लेन-देन का सारा विवरण व मोबाइल नंबर पुलिस को सौंप दिया है।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!