Breaking News

आर०के० इंटरमीडिएट कालेज में धूम-धाम से मनाया गया मातृ दिवस 2025 कार्यक्रम

 

 

मां के ममता का कोई मोल नहीं – जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा

ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता राजेश महराजगंज

हरपुर तिवारी, महाराजगंज जनपद के विकासखंड परतावल क्षेत्र के हरपुर तिवारी में स्थित आर० के० इंटरमीडिएट कालेज में बहुत ही धूम-धाम से मातृ दिवस 2025 मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा व विशिष्ट अतिथि राजकीय हाई स्कूल बरवा राजा के प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद व ब्राइट फ्यूचर इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल सिसवा मुंशी की प्रधानाचार्या श्रीमती शारदा पाण्डेय के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालय के प्रबंधक वलीउल्लाह खान व प्रधानाचार्य इरफानुल्लाह खान व संरक्षक निसारुल्लाह खान, अध्यक्ष श्रीमती मोहिबुन निशा व श्रीमती राकिया खातून ने अतिथियों को बैज लगा कर, माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन करते हुए व विद्यालय परिवार की अन्य माताएं एक साथ केक काटकर बच्चों में बांटा प्रेम । विद्यालय के छात्र/छात्राओ ने अपने सांस्कृतिक प्रस्तुति से उपस्थित लोगो का मन मोह लिया व कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बच्चों के माताओं के बीच भिन्न-भिन्न प्रकार के खेल का आयोजन भी किया गया। जिसमें माताएं बढ़ चढ़ कर भाग लिया, इन खेलों में प्रतिभाग करने वाली सभी माताओं को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने माताओं व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मां के प्यार के बिना बच्चों की जिंदगी अधूरी होती है तो उनकी परवरिश ठीक तरीके से नहीं हो पाती है, इसलिए माता ही पुत्र की प्रथम शिक्षिका होती है। हाई स्कूल 2025 व विद्यालय स्तर पर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यालय परिवार में वृक्षारोपण करते हुए कहा कि एक वृक्ष मां के नाम, अपनी मां के सम्मान में एक वृक्ष सभी लोग अवश्य लगाए। विशिष्ट अतिथि राजकीय हाई स्कूल वरबा राजा के प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि अपने बच्चें के प्रति मां का समर्पण को देखते हुए ही कहा गया है कि मां के कदमों में जन्नत होती है। इस दौरान ब्राइट फ्यूचर इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल के प्रधानाचार्या श्रीमती शारदा पाण्डेय ने भी सभी छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहां की मां के आशीर्वाद के बिना कोई भी काम पूरा नहीं हो सकता है इसलिए अपने माता-पिता का सेवा सदैव करनी चाहिए। राष्ट्रीय बाल विज्ञान संचालक रोहित कुमार गुप्ता ने छात्रों द्वारा प्रस्तुति सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रशंसा करते हुए छात्रों का मनोबल बढ़ाया।इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक वालीउल्लाह खान व कोषाध्यक्ष निसारुल्लाह खान, प्रधानाचार्य इरफानुल्लाह खान और विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाए , बच्चों की माताएं व अन्य अतिथि उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!