खबर दृष्टिकोण लखनऊ | सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस टीम द्वारा निर्माणाधीन ईमारत से भारी मात्रा में लोहे के एंगल चोरी करने वाले दो चोरो को मुखबिर की सुचना पर मंगलवार को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से चोरी के 26 किलोग्राम लोहे का एंगल बरामद हुआ है |
सुशांत गोल्फ सिटी प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को थाना क्षेत्र के सेक्टर जे चौराहे से खुर्दही बाजार की तरफ चौराहे के करीब सौ मीटर की दूरी से 26 किलोग्राम लोहे के एंगल संग दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया है जिसका मुकदमा स्थानीय थाने पर चोरी की धारा में दर्ज था | पुलिस के पूछताछ में शातिरों ने अपना परिचय सुरेश पुत्र अवध किशोर निवासी खुर्दही बाजार थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ एवं सफी उल्ला पुत्र नईम उल्ला निवासी केवटली थाना कोतवाली सदर जनपद सिद्धार्थनगर हालपता गीता विहार कालोनी थाना सुशान्त गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ के रूप में दिया है | शातिरों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |
