*खबर दृष्टिकोण हापुड़ से जिला संवादाता मोनिश खान*
हापुड़ गांव दस्तोई में भारतीय किसान यूनियन (टिकेत) युवा विंग के जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी का फूलमालाओं के साथ किया गया जोरदार स्वागत ज्ञानेश्वर त्यागी के नेतृत्व में गांव दस्तोयी मे सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारीयों ने निकाली ट्रैक्टर रैली गाँव दस्तोयी मे आकाश के घर किया गया मीटिंग का आयोजन युवा विंग के जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी ने बताया के गांव दस्तोयी में हमने लोगों को जागरूक किया है भारतीय किसान यूनियन टिकैत में जुड़े और टिकेत का कुनबा बढ़ाएं क्योंकि किसान और खेत को बचाने वाली जो बात है वो सिर्फ संघटन मे जुड़ने से ही होंगी क्योंकि सरकार जो पहले थी या जो वर्तमान में चल रही है हमें सभी सरकारों से लड़ना है और इसीलिए हमें धर्म और जाति को भूलकर संगठन से जुड़ना है और संघठन का विस्तार करना है और मजबूत करना है जिलाध्यक्ष ने बताया की बॉर्डर पर जितने भी जवान तैनात है वह सब किसानों के बेटे हैं ना की किसी नेता के भारत और पाकिस्तान का युद्ध को लेकर बोले कि अगर टिकेत परिवार कोई आदेश होगा तो हम बॉर्डर पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचेंगे और देश के लिए लड़ाई लड़ेंगे इस मीटिंग मे, जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी
जन्म सिंह,नवीन त्यागी जिला उपाध्यक्ष,रुचिन त्यागी तहसील उपाध्यक्ष हापुड़,कुलदीप राठी महासचिव हापुड़ प्रेम सिंह गुरुजी
फिरोज ,दीपांशु, तुषार ललित शर्मा, सुरेंद्र, पुष्पेंद्र, कमल सिंह, लव गुर्जर, सूफी, रसीद, जीतू, सौरभ, अनिल चौधरी, अदनान, सलीम, डॉ नीरज अग्रवाल, कमर सैन, अमित सिंह, शकील, अजीत, बाबू अति रहे ग्राम दस्तोई के नए सदस्य आकाश चौधरी अंकित चौधरी सौरभ कुमार प्रिन्स कुमार विक्रांत चौधरी सोनू चौधरी सज्जू प्रजापति निखिल चौधरी विपिन शर्मा आरिफ साफी प्रशांत चौधरी बबलू चौधरी सतपाल चौधरी मोंटी चौधरी शैंकी चौधरी रहें उपस्थित
