ख़बर दृष्टिकोण, एस, के,सा,
बिहार।पश्चिमी चंपारण के पिपरासी प्रखंड पंचायत राज,मुराडीह ग्राम घोड़हवा निवासी सुरेंद्र भारती के तीन बेटी जिसमें सबसे छोटी मनीष भारती ने गरीबी से उठकर कड़ी मेहनत के बीच बिहार पुलिस,21391 पद में5863, रैंक हासिल किया परीक्षा पास कर ली है मुराडीह पंचायत ग्राम,घोडहवा की जनता में ,खुशी की, लहर दौड़ पड़ी,उसके शुभ स्थान ग्राम घोड़ा हवा में लोग पहुंच कर आशीर्वाद दे रहे हैं एवं पिपरासी प्रखंड के प्रमुख प्रतिनिधि भाई मंजेश साहनी जी ने भी हार्दिक शुभकामनाएं दी की पढ़ें और आगे बढ़े यही मिशन गरीबी से उठाकर मेहनत की तरफ ले जाएगा और लक्ष्य प्राप्त होगा,इसी बीच हमारे सहयोगी एवं हकीकत न्यूज़ एवं जदयू के नदी इस पर चार प्रखंड, के मीडिया प्रभारी बड़े भाई सुनील साहनी ,ने, हार्दिक शुभकामनाएं दी मनीष भारती को, साहनीजी, के द्वारा मिली सूचना पर मैं सुरेंद्र कुमार साहनी, के तरफ से मनीष भारती को हार्दिक शुभकामनाएं दि,एवं तेज न्यूज़ से भाई सोहन निशादजी ने आशीर्वाद दिए का
