खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ-खीरी। खेलो इंडिया युथ गेम्स पटना, बिहार 2025 बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश को सेपकटाकरा के क्वाड इवेंट में कांस्या पदक से संतुष्ट होना पड़ा।, उत्तर प्रदेश के टीम मैनेजर छोटी काशी गोला के रहने वाले उत्तर प्रदेश के जॉइंट सेक्रेटरी पूर्व आइटीबीपी तानसिंह के नेतृत्व में टीम ने लहराया परचम सेमीफाइनल मुकाबला बिहार से हुआ जिसमे बिहार उत्तर प्रदेश के बीच कड़ा मुकाबला चला जो कि ट्रॉय बैक सेट तक चला जिसमे बिहार 17 और उत्तर प्रदेश 14 पॉइंट लेकर जीत हासिल कि, जिसमे उत्तर प्रदेश सेपक ताकरा क्वाड टीम को कांस्य पदक हासिल हुआ। खिलाडी:- सागर राय, अभय तोमर, जतिन, नुकूल तोमर, आबू सुफियान, अनमोल सिंह
कोच:- मीना कुमारी, राम कुमार उत्तर प्रदेश खेल विभाग द्वारा मैनेजर के रूप में उत्तर प्रदेश की टीम की कमान पहली बार खेलो इंडिया में शामिल सेपकटाकरा खेल हिस्सा बना जिसमें पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों ने भाग लिया भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया का ये प्लेटफार्म हमारे देश के सभी खिलाड़ियों की ऊर्जा ताकत खेल के प्रति लोकप्रियता बढ़ाने का श्रेय हमारे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, उत्तर प्रदेश खेल विभाग और बिहार सरकार को जाता है जिन्होंने इस आयोजन को करने की जिम्मेदारी और सुचारू रूप से करवाने की व्यवस्था बनाई।
