संवाददाता अमरेन्द्र यादव
रायबरेली , – बचत भवन स्थित सी डी ओ प्रभाष कुमार की अद्ध्याक्ष्ता में हुए कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट परिसर के विद्द्यार्थी बाबू व अन्य कर्मचारी के विदाई सम्मान समारोह के अवसर पर उ० प्र० उद्द्योग व्यापार मण्डल के अद्ध्यक्ष श्री जी सी चौहान ने कर्मचारियों की सेवा निवृत्ति के अवसर पर माल्यार्पण किया व् अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया| इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी उ० प्र० उद्द्योग व्यापार मण्डल चौहान गुट के पदाधिकारी प्रदेश महामंत्री अवतार सिंह मोंगा व जिला सचिव चित्रेश कुमार सिंह , विधिक सलाहकार पी एन मौर्य जिला अद्ध्यक्ष शिव नारायण मिश्र महिला जिला अद्ध्यक्ष बबिता , प्रदेश सचिव निनेश मौर्या आदि पदाधिकारीगण उपस्थित थे |