खबर दृष्टिकोण संवाद
खड्डा, कुशीनगर । मंगलवार को जनपद के थाना खड्डा की पुलिस ने दुष्कर्म आदि के मुकदमे में वांछित एक आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।पलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित थाना खड्डा के अंतर्गत करदह बाबू टोला निवासी सहाबुद्दीन पुत्र यासीन है जिससे स्थानीय थाने की पुलिस ने जखनिया चौराहा के पास से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में पंजीकृत मुकदमे के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई। आरोपित युवक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना खड्डा से थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह समेत महिला उप निरीक्षक पूर्णिमा सरोज, सिपाही धीरज राव व नितेश तिवारी शामिल रहे।
