आलमबाग खबर दृष्टिकोण |कृष्णा नगर कोतवाली थाना क्षेत्र बेखौफ चोरों ने एक एलआईसी एजेंट के बंद मकान को निशाना बना मकान का ताला तोड़ घर के कमरे की अलमारी में रखे कीमती गहने समेत हजारों की नकदी लेकर फरार हो गए पड़ोसी की सूचना पर पहुंचे पीडित ने थाने में पहुंचकर लिखित शिकायत की है । पीड़ित की शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कृष्णा नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के पंडित खेड़ा मकान संख्या ए 30 में रहने वाले आशुतोष मिश्रा पुत्र तीरथ राज मिश्रा ने बताया कि वह एलआईसी कंपनी में एजेंट है। वह बीते 6 मई को अपने चचेरे भाई के शादी समारोह में पुरे परिवार संग जनपद प्रतापगढ़ गए थे। पीड़ित के अनुसार बीते 11 मई की सुबह उनके पड़ोसी द्वारा चोरी की जानकारी होने पर वह आनन-फानन में अपने घर पहुंचे तो देखा कि उनके घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है और अलमारी के लॉकर में रखा करीब 65 हजार रुपये समेत कीमती गहना एक जोड़ी कंगन, दस चांदी का छल्ला व चार चांदी का सिक्का समेत एक पीतल की मूर्ति चोरी हो गई थी। जिसकी शिकायत उन्होंनें स्थानीय थाने में पुलिस से की थी। पुलिस के मुताबिक पीडित की शिकायत पर जांच के बाद शुक्रवार को अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।