खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |आलमबाग पुलिस ने सोमवार थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को आत्महत्या के लिये विवश कर देने वाली पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है |
आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि आलमबाग क्षेत्र मवैया में रहने वाला अभिमन्यु लोधी को उसकी पत्नी आरती और पत्नी का प्रेमी विष्णु कुमार राठौर पुत्र राम आसरे राठौर नेहरु नगर मवैया राजेन्द्रनगर पांच लाख रुपये की मांग को लेकर ब्लैकमेल कर रहे थे जिससे तंग आकर बीते 12 अप्रैल को अभिमन्यु ने अपने घर में फांसी लगा आत्महत्या कर ली थी | मृतक के माँ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पत्नी और उसके प्रेमी का तलाश किया जा रहा था जिसे सोमवार सुबह मवैया क्षेत्र से गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है |
