लखनऊ खबर दृष्टिकोण | शाहजहांपुर जीआरपी पुलिस ने गुरुवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है | शातिर के पास से पुलिस को चोराई गई एक लेडीज पर्स बरामद हुआ है जिसमे एटीएम कार्ड व नगदी रखे हुए थे | जीआरपी पुलिस ने बरामदगी आधार पर शातिर के खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया है |
पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ द्वारा ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोर -लूट डकैती एवं जहर खुरानी की घटनाओं की रोकथाम व इनामिया वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक जीआरपी शाहजहाँपुर रामसहाय सिंह ने गुरुवार को प्लेटफार्म नं0- 4 व 5 पर पश्चिम छोर पर बने स्टेशन नाम की पट्टिका रेलवे स्टेशन शाहजहाँपुर से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है । पूछताछ में शातिर ने अपना परिचय मनोज कुमार गौतम पुत्र रामपाल गौतम निवासी ग्राम हंसापुर थाना बण्डा जिला-शाहजहाँपुर बताया है | शातिर प्लेटफार्मो व ट्रेनों में अवसर पाकर कीमती सामान चोरी कर फरार हो जाता था शातिर के पास से पुलिस को चोरी की गई एक महिला पर्स बरामद हुआ है | पुलिस ने शातिर के खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया है |
