ख़बर दृष्टिकोण
सवांददाता अवनीश पाण्डेय
मोहनलालगंज,लखनऊ।
त्योहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
कोतवाली मोहनलालगंज में नवरात्रि व दशहरा त्योहार को लेकर इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बृहस्पतिवार की शाम शांति समिति की बैठक की मोहनलालगंज कोतवाली में नवरात्रि व दशहरा त्योहार को लेकर इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बृहस्पतिवार की शाम शांति समिति की बैठक की। जिसमे क्षेत्र के सभी रामलीला व दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने कहा दुर्गा पंडाल के पास बालू, पानी, बाल्टी तथा अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था अति आवश्यक है। पंडाल के आसपास कोई भी ज्वलनशील पदार्थ न हो, वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पहली प्राथमिकता होगी। जो व्यक्ति वर्षो से पंडाल में दुर्गा पूजा करते आ रहे हैं, उनका रिकार्ड थाने में होना चाहिए। महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान दें, मनचलों को किसी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। पंडाल में किसी भी प्रकार का नशा वर्जित होगा। सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज फारवर्ड न करें, न ही अफवाहों पर ध्यान दें। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने ये भी कहा कि त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाने की जरूरत है। किसी भी समस्या के लिए मुझे तत्काल सूचित करें। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिसकर्मी चक्रमण करते रहेंगे। वही इस मौके पर अतिरिक्त इंस्पेक्टर औरंगजेब उपनिरीक्षक शशि कला सिंह उपनिरीक्षक राहुल सिंह उपनिरीक्षक बलकरन सिंह उपनिरीक्षक राहुल तिवारी व क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।