खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना क्षेत्र के सेक्टर जी चौराहे के पास फल का ठेला लगाने वाले एक दुकानदार को सोमवार सुबह दो नशेड़ियों ने चार साथियो के साथ फल विक्रेता की पिटाई कर दिए और जेब से रुपये छीन फरार हो गए जिसकी शिकायत पीड़ित स्थानीय पुलिस से की है | आशियाना के सेक्टर जी चौराहे पर फल का ठेला लगाने वाला गोपाल के अनुसार वह कई वर्षो से ठेला लगा फल बेचने का कार्य कर रहा है | सोमवार सुबह अभी वह अपनी दुकान लगाया ही था कि उसी समय मोहल्ले में ही रहने वाला सईयादीन, दिलजले अपने चार साथियो संग उसके ठेले पर आकर फलो का भाव पूछने लगे और गालियां देते हुए मारपीट करने लगे शर्ट की जेब से छः सौ रुपये निकाल लिए और धमकी देते हुए फरार हो गए | आरोप है कि इन लोगो ने दो दिन पूर्व भी नशे के लिए उससे पैसो की मांग की थी और गाली गलौज किये थे | पीड़ित फल विक्रेता आशियाना पुलिस को घटना की जानकारी दे नामजद शिकायत की है | शिकायत पर आशियाना पुलिस जाँच में जुटी है |