खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी।
रविवार को आंधी के साथ हुई बारिश से जहां एक ओर भीषण गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर गन्ना किसानों के चेहरों पर मुस्कान आगयी है।सोमवार सुबह से ही किसान गन्ने की फसल के लिए उर्वरकों की दुकानों, सहकारी समितियों पर उर्वरक लेने पहुंचे।
सुबह से ही सैकड़ों किसान अपने-अपने वाहनों को लेकर उर्वरकों की दुकानों पर पहुंच गए और अपनी जरूरत के हिसाब से उर्वरकों की खरीद कर गन्ने की फसलों में डालने लगें।भीषण गर्मी से फसलें सूख रही थी ,एकाएक हुई बारिश से गन्ने की फसल भी लहलहा उठी है।बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति(बी- पैक्स)भल्लिया बुजुर्ग खीरी में सैकड़ों किसानों ने पहुंचकर यूरिया व डीएपी लेने पहुंचे।खाद विक्रेता फहीम खां व एकाउंटेंट मनोज कुमार ने बताया कि आज सुबह से करीब 458 बोरी यूरिया व 53 बोरी डीएपी,18 शीशी नैनो यूरिया की बिक्री हो चुकी है।समिति के सचिव प्रवलदीप अवस्थी ने बताया कि उर्वरकों का पर्याप्त स्टाक है ,किसानों की जरूरत के हिसाब से उर्वरक दी जारही है।
