भगवान श्रीराम के आदर्शों का अनुसरण करेंः धर्मेंद्र नागर
गुलावठी, खबर दृष्टिकोण संवाददाता। इकराम खान
नगर के रामलीला मैदान में गणेश पूजन के साथ श्रीरामलीला महोत्सव 2024 का शुभारंभ हुआ। गणेश पूजन के यजमान मुख्य अतिथि पारस हॉस्पिटल के एमडी एवं समाजसेवी चौ.धर्मेंद्र सिंह नागर रहे। पूजन प्राचीन बड़ा महादेव मंदिर के महंत पं. सुरेश चंद शर्मा एवं शिव शनिदेव मंदिर के महंत पं.मनीष शास्त्री ने सम्पन्न कराया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ.धर्मेंद्र नागर ने कहा कि भगवान श्रीराम के आदर्शों का अनुसरण करें तथा उनके जीवन से प्रेरणा लें। इस मौके पर रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को पटका व माला पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष जुगनु गर्ग, महामंत्री राजकुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज सिंहल, संजीव तेवतिया, अनिल सिंहल, सुनील गोयल, पुरूषौत्तम चौधरी, मयंक अग्रवाल, पारित चौधरी, दीपक गोयल, सचिन गर्ग, हिमांशु गोयल, प्रदीप शर्मा, शरद गर्ग, संजीव कंसल आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व श्रीगणेश शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगरपालिका के चेयरमैन शैलेश तेवतिया ने किया। शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी।
गुलावठी के रामलीला मैदान में श्री रामलीला महोत्सव के ििलए गणेश पूजन करते हुए मुख्य अतिथि धर्मेंद सिंह नागर।
