Breaking News

डॉक्टर एएच उस्मान ने होनहार छात्र-छात्राओं का किया सम्मान, कहा-आप सिर्फ पढ़िए, कोई परेशानी हो,तो हम करेंगे मदद

 

 

 

 

 

(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… जिले की नवाबगंज तहसील के अच्छा गांव में रविवार को गांव के हाई स्कूल-इन्टर मे उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को फरजाना बेगम मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर एएच उस्मानी ने होनहार छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर,उपहार एवम प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। इस साल हाईस्कूल में गांव के 36 और इन्टर मे 20 छात्र /छात्राओं ने कामयाबी हासिल की है। इस तरह कुल 56 बच्चे बोर्ड परीक्षा में सफल रहे हैं। हाई स्कूल में गांव के आयुष कुमार 84.33 प्रतिशत नंबरों के साथ प्रथम माही वर्मा 33.33 प्रतिशत के साथ द्वितीय, मिथुन 70.4% के साथ तीसरे नंबर पर रहे हैं। डॉक्टर उस्मानी ने सभी बच्चों की हौसला अफजाई की, और कहा की तालीम ही के जरिए आप जिंदगी में कामयाब हो सकते हैं, और माता-पिता गांव शहर और समाज में नाम कमा सकते हैं। अगर आपको आगे पढ़ने में कोई परेशानी हो तो हम आपकी हर तरह से मदद करने को तैयार हैं। फीस की कमी हो तो हमको बताइए हम आपकी फीस का इंतजाम करेंगे, अगर आपको शहर पढ़ने जाना है, और साइकिल नहीं है, तो हम साइकिल का इंतजाम करेंगे, बस आप पढ़िए, पढ़िए, सिर्फ पढ़िए, और कुछ बनाकर माता-पिता और गांव का नाम रोशन कीजिए मेरी दुआएं आप सबके साथ हैं। डॉक्टर उस्मानी ने उपस्थित छात्राओं से कुछ सवाल भी पूछे सही जवाब देने वालों को भी पुरस्कृत किया। सम्मान समारोह के मौके पर बच्चों के माता-पिता गांव के सम्मानित लोग आमिर सुफियान उस्मानी, नियाज खान, मास्टर शाहनवाज, चंदन यादव, डॉक्टर जुबेर इजहार उस्मानी, तीरथ राम, मनोज, हाफ़िज़ साजिद, हाफ़िज़ युसूफ, आदि लोग मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

कपड़ा व्यवसायी ने खुद को मारी गोली

        खबर दृष्टिकोण अली अब्बास अशरफ – बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!