Breaking News

जर्जर पुलिया से आवागमन हो रहा प्रभावित, रोज गुजरते हैं हजारों वाहन मरम्मत की मांग

 

(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। जिले के विकासखंड सिद्धौर की ग्राम पंचायत टिकरिया में स्थित पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्मित पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। नहर के ऊपर स्थित इस पुलिया से प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है। पुलिया की खस्ता हालत के कारण व्यापारिक और कृषि कार्यों से जुड़े भारी वाहनों का आवागमन बाधित हो रहा है। स्थानीय लोगों को दैनिक यातायात में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण अमित, रामगोपाल, जय प्रकाश, अवधेश कुमार, जयकरण, श्री लाल और छोटेलाल ने बताया कि कई बार अधिकारी जांच करने आए, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पुलिया की जर्जर स्थिति के कारण वाहनों के नहर में गिरने का खतरा बना रहता है। जिससे किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि विभाग को तत्काल इस ओर ध्यान देना चाहिए। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!