(ख़बर दृष्टिकोण)बाराबंकी। पति और सास-ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने मायके में आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने पति सास-ससुर व देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।बड्डूपुर थाना क्षेत्र के परवरभारी गांव निवासीनी रामकुमारी पत्नी रामकुमार ने पुलिस को दिए प्राथना पत्र में बताया है उसने अपनी पुत्री पूनम का विवाह 19 फरवरी को सीतापुर जनपद के थाना रामपुर कला के सटल्लापुर निवासी पंकज यादव के साथ किया था। विवाह में अपनी हैसियत के हिसाब से दान-दहेज दिया था। बावजूद इसके ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। विवाह के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए रोजाना परेशान करते थे। उसे बार-बार दहेज लाने के लिए दबाव बनाते थे। दहेज नहीं लाने की वजह से ससुराल वालों द्वारा ज्योति के साथ कई बार मारपीट भी की गई। जब पूनम मायके आती थी तो अपना सारा दुखड़ा बयां करती थी।आरोप है कि 30 अप्रैल को दमाद व ससुराल वाले उसकी पुत्री को मार-पीट कर मायके छोड़ कर चले गए।जिसके बाद से उसकी पुत्री मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी। रविवार सुबह घर में अकेली उसकी पुत्री ने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दोपहर खेत से घर पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई। थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतक की मां की तहरीर पर पति साथ ससुर व देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।