Breaking News

ग्राम पंचायत रामपुर मदारी में नही हो रहा दवा का छिड़काव

 

 

नालियों और सड़कों पर भरा रहता है बरसात का पानी

 

ख़बर दृष्टिकोण:- जावेद खान

 

मोहम्मदी खीरी:- मौसम के इस उतार चढ़ाव के दरमियाँ आजकल बीमारियों ने अपने पैर पसार रखे हैं लेकिन ग्राम पंचायतों में साफ सफाई का काम जीरो नजर आता है चूँकि बरसात भी अभी पूर्ण रूप से खत्म हुई नही है चढ़ती गर्मी के चलते वारिश तो हो ही जाती है अब ऐसे में नालियों व सड़कों में पानी तो एकत्रित होना तो लाजमी है जिससे मच्छरों का होना तो सम्भव है ही,कस्बे से लगाकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू,मलेरिया, टाइफाइड जैसी अन्य बीमारियों ने अपना कब्जा जमा रखा है हर तीसरा व्यक्ति डेंगू,मलेरिया जैसी बीमारी की चपेट में आ रहा है अधिकतर बच्चे बुखार की ग्रस्त में ज्यादा आ रहे हैं अब ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई अभियान ग्राम प्रधान द्वारा चलाए जाने चाहिए लेकिन वो भी नही दिखाई देता है आखिर क्या वजह है बजट कम है प्रधानों के पास या फिर वक्त की कमीं,ऐसा ही मामला कुछ आजकल ग्राम पंचायत रामपुर मदारी के प्रधान द्वारा दिखाई देता है जो अपने कर्तव्यों का समुचित रूप से निर्वाहन नही करते दिखाई दे रहे हैं आजकल बीमारियां लगातार फैल रही हैं लेकिन उनके द्वारा अपनी ग्राम पंचायत में ही काम ढंग से नही कराया जा रहा है नालियों दवा का छिड़काव नही हो रहा रास्ते मे बरसात का पानी भरा रहता है उसके निकलने तक कि व्यवस्था नही फिर चाहे वह पूर्व प्रधान के घर के सामने मोड़ का मामला हो या फिर बहादुरपुर में मस्जिद के पास का मामला हो,खुद ग्राम प्रधान के निजी गांव में कई जगह पानी भरा रहता है लेकिन प्रधान के कान में जूं तक नही रेंगती है और रेंगे भी कैसे प्रधानी भी तो ठेके पर दिए बैठे हैं बहरहाल ग्राम पंचायत साफ सफाई के मामले में खिसकती नजर आ रही है जिससे बीमारियों को बढ़ावा मिल रहा है आला अधिकारियों को मामले को संज्ञान में लेकर फ़ंगिग आदि करवाने की आवश्यकता है।

About Author@kd

Check Also

उत्तर प्रदेश: पत्रकारों के ऊपर हमले और मुकदमे की धमकियां बढ़ गई हैं

    एक हफ्ते पहले इंदिरा नगर थाने में लोहे की राॅड से किया था …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!