केन्द्र एवं राज्य की स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति के संबंध में हुई चर्चा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आज सायं 6ः00 बजे अपने शासकीय आवास 9 राज भवन कॉलोनी पर भारत सरकार के संयुक्त सचिव स्वास्थ्य राजीव माझी तथा प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थसारथी सेन शर्मा के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति के संबंध में चर्चा हुई।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा संचारी रोगों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान से लोगों को इसके प्रभाव से बचाने में तथा रोगों के उन्मूलन में अप्रत्याशित सफलता मिली है। जिन रोगों के उन्मूलन में अधिक सफलता मिली है, उनमें इंसेफलाइटिस, कालाजार आदि प्रमुख है। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त से ’’स्वास्थ्य कर्मी आपके द्वार’’ अभियान चलाकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी, इस अभियान का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया करेंगे।