खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी।
तहसील गोला में उपजिलाधिकारी विनोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार में संपन्न हुआ। समाधान दिवस में कुल 54 फरियादी शिकायत लेकर आए जिसमें से 13 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया, शेष शिकायतें सम्बंधित अधिकारियों को सौंप दी गई।
शिकायतों में सबसे ज्यादा 33 शिकायत राजस्व एवं आपदा विभाग, संयुक्त जांच हेतु की सात शिकायतें, , ग्रह गोपन विभाग (पुलिस विभाग) की तीन , ग्राम विकास विभाग की दो, खाद एवं रसद विभाग की पांच, विधुत विभाग की दो,समाज कल्याण विभाग की एक,जल निगम ग्रामीण की एक शिकायतें प्राप्त हुई , जिनमें से 13
शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो सका। शेष 41 शिकायतों को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है।इस समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी विनोद गुप्ता, तहसीलदार गोला सुखबीर सिंह , अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
