अचेत अवस्था में छोड़ उपद्रवी फरार , मुकदमा दर्ज |
खबर दृष्टिकोण लखनऊ |
आलमबाग | आशियाना क्षेत्र बंगला बाजार एल्डिको में लगने वाले सब्जी मंडी में गुरुवार रात्रि समय एक ऑटो चालक ने अपने दर्जन भर साथियो संग गाड़ी हटाने की विवाद में मंडी में लाइटिंग का काम करने दो युवको को लोहे की रॉड तराजू के बटखरे और धारदार हथियार से पिटाई कर लहूलुहान कर दिया और अचेत अवस्था में छोड़ फरार हो गए | स्थानीय लोगो की मदद से पीड़ितों ने लोकबंधु अस्पताल में इलाज करा स्थानीय थाना आशियाना पर पहुँच आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है | पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
बड़ा बरहा आलमबाग निवासी मोहित कुमार पुत्र मिठाई अपने साथी दीपेन्द्र सिंह के साथ एल्डिको बंगला बाजार मण्डी मे लाइटिंग का काम करता है | पीड़ित के मुताबिक गुरुवार रात्रि करीब 10:30 बजे एक आटो वाले ने मण्डी मे एक लडकी छू दिया जिसपर पीड़ित ने आटो वाले को समझाने लगा तो आटो में बैठा एक व्यक्ति ने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया और पीड़ित व उसके साथी पर लोहे की बांट व स्टील राड व धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वे घटना स्थल पर ही बेहोश हो गए इस दौरान हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए इस घटना से मंडी में हड़कंप मच गया दुकानदारों ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी और घायलों को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल पहुँचाया | अस्पताल से उपचार के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाना आशियाना पर पहुँच देवी खेडा निवासी शेखर रावत, बिन्नी, रोहित व अन्य 5 से 7 साथियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
