गोण्डा। तहसील क्षेत्र के थाना परसपुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम त्यौरासी स्थित देशी शराब के सेल्समैन की पिटाई कर नगदी लूटकर रफूचक्कर हो गये। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परसपुर क्षेत्र के ग्राम त्यौरासी के देशी शराब की दुकान के सेल्समैन कौशल पाण्डेय ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि परसपुर निवासी मुकेश जायसवाल की देशी शराब की दुकान पर रविवार की देर शाम एक व्यक्ति ने दुकान में घुसकर उसकी पिटाई कर दिया तथा दुकान के अन्दर रखे पैंसठ हजार रुपये नगदी लूटकर नौ दो ग्यारह हो गए। पुलिस ने पीड़ित सेल्समैन की तहरीर पर त्यौरासी गांव निवासी कल्लू सिंह के खिलाफ मारपीट करने की विधिक धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित के तहरीर के आधार पर त्यौरासी गांव निवासी एक व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है।