खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि खेल निदेशालय लखनऊ उत्तर प्रदेश के 29 जुलाई 24 द्वारा शासनादेश 30 दिसम्बंर 21 के अनुपालन में खेल निदेशालय लखनऊ के अधीन विभिन्न जनपदों में स्थापित आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों के खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण दिये जाने के लिए मानदेय 1.50 लाख रुपए प्रतिमाह पर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी,प्रशिक्षक की तैनाती किये जाने के लिये आवेदन पत्र मांगे गये हैं। निर्धारित खेलों के विवरण के अनुसार हाकी, तैराकी, वालीबाल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबाल, बैडमिन्टन, टेबुल-टेनिस, बास्केटबाल, कबड्डी, कुश्ती, बाक्सिंग, हैण्डबाल एवं जूडो के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित हैं । आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 17 अगस्त 24 है।
अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी,प्रशिक्षक की पात्रता में शैक्षिक योग्यता न्यूनतम स्नातक, खेल योग्यता में अन्तर्राष्ट्रीय खेलों तथा ओलम्पिक गेम्स, कांमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स एवं वर्ल्ड कप वर्ल्ड चैम्पियनशिप प्रत्येक चार वर्ष में आयोजित होने वाली में प्रतिभाग किया हो, पद्मश्री, खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचन्द्र पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी प्रशिक्षक अथवा ऐसा प्रशिक्षक जिसने ओलम्पिक गेम्स विश्व कप, एशियन गेम्स कांमनवेल्थ गेम्स में सम्मिलित भारतीय टीम को प्रशिक्षण दिया हो, का विवरण प्रमाण-पत्र सहित होना आवश्यक है।उपरोक्त पात्रता वाले इच्छुक अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ,प्रशिक्षक अपने आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक योग्यता एवं खेल प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ जिला खेल कार्यालय, तरणताल स्टेडियम में 17 अगस्त 24 तक कार्यालय समय में उपलब्ध करा सकते हैं।