खबर दृष्टिकोण संवाददाता इकराम खान
गुलावठी। गुलावठी पुलिस ने “आॅपरेशन मुस्कान” के तहत 1 गुमशुदा 11 वर्षीय लड़के को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस ने बताया कि दो व्यक्तियों को एक लड़का जिसकी उम्र करीब 11 वर्ष है, लावारिस घूमता हुआ मिला। जिसको थाना गुलावठी पर लाया गया था। इस सूचना पर पुलिस द्वारा परिश्रम करते हुए बच्चे के परिजनों की जानकारी करते हुए बाजार तथा सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चे की पहचान करायी, तथा गुमशुदा लड़के को परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक, एसएसआई सरबर खान, कांस्टेबल कामेंद्र कुमार, प्रिया आदि ने बच्चे को परिजनों से मिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कोतवाल सुनीता मलिक ने बताया कि बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के मोहल्ला फैसलाबाद के रहने वाले चांद का बेटा अयान रास्ता भटक गया था। घर की तलाश में कभी उसने आॅटो वाले से हेल्प मांगी तो कभी रिक्शे वाले से। छपरावत कट के पास ई-रिक्शा वाले ने उतार दिया, जिसके बाद मिट्ठेपुर के रहने वाले अमजद ने पुलिस को लावारिस घूम रहे बच्चे के बारे में बताया। पुलिस ने विभिन्न स्त्रोतों से बच्चे के परिजनों का पता लगाया। बीती देर शम ही पुलिस ने बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
