खबर दृष्टिकोण:अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी।
सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सकेथू में मंगलवार को बिजली की 11 हजार वाट लाइन के तार गिरने से गन्ने की पेंडी में आग लग गई जिससे करीब पांच बीघा पेंडी झुलस गई।गनीमत रही कि खेत से गन्ना छिलाई हो चुकी थी अन्यथा बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता था।सकेथू निवासी अच्युतम मिश्रा ने बताया खेत से होकर बिजली की 11हजार वाट की लाइन निकली है जिसमें किसी तरह से तार गिर गया और गन्ने की पत्तियों में आग लग गई जिससे करीब पांच बीघा गन्ने की पेंडी झुलस गई।मौके पर ग्रामीणों ने पहुंचकर आग को बुझालिया अन्यथा और ज्यादा नुकसान हो सकता था।
