खबर दृष्टिकोण लखनऊ | जानकीपुरम थाना क्षेत्र में रहने वाले एक महिला को जालसाजों ने फोन काल कर विदेश से पार्सल आने का झांसा दे यूपीआई द्वारा विभिन्न मदो में कई बार में दो लाख 35 हजार रूपये ट्रांसफर करा लिए | अपने संग ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने स्थानीय थाने पर शिकायत की है | पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
जानकीपुरम थाना क्षेत्र के जानकीपुरम विस्तार बी -17 वसुंधरा होम्स में रहने वाली पीड़िता इन्दू मिश्रा पत्नी राजीव गुप्ता के मुताबिक बीते 11 सितम्बर की सुबह उनके मोबाईल नंबर पर एक नंबर से काल आया | कॉलर ने कहा कि आपका फॉरेन से पार्सल आया है और उसे लेने के लिए 35 हजार रूपये का भुगतान करना होगा। इस पर उन्होंने अपने खाते से यूपीआई द्वारा भुगतान कर दिया, पुनः समय करीब 2:30 बजे कॉल करके कहा गया कि आपके 70,000 यूएस डॉलर आया है जिसकी भारतीय मूल राशि 58 लाख रूपये है उसे आईएमएफ कराने के लिए वादिनी को एक लाख रूपये यूपीआई करने होंगे।। जिसपर पीड़िता अगले दिन पैसा ट्रांसफर कर दिया| फिर उनसे उक्त राशि को भारतीय मुद्रा में बदले जाने के लिए रुपयों की मांग की गई और कहा गया की पैसा ट्रांसफर करने के 45 मिनट बाद पैसा उनके खाते में आ जायेगा | पीड़िता के मुताबिक उन्होंने मांगे गए रूपये ट्रांसफर कर दिए लेकिन उनके खाते में कोई रुपया नहीं आया | जिसपर पीड़िता को अपने संग ठगी का एहसास होने पर मोबाईल नंबर आधार पर स्थानीय थाने पर शिकायत की है | पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |