खबर दृष्टिकोण संवाददाता इकराम खान
गुलावठी। कौशिक किड्स एंड पब्लिक स्कूल में परशुराम जयंती मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर दिनेश कौशिक, प्रबंधक वीना कौशिक, प्रधानाचार्य अंजली चौधरी तथा उपप्रधानाचार्या रेखा सैनी ने समस्त शिक्षक नीलम, प्रियंका, मनीषा, खुशबू,योगिता, कनिष्का, मीनू, नेहा, पूनम, रजनी, नीतिशा, कनिका, संतोष, उपेन्द्र , प्रभात, ओउम, हर्ष, तनुज तथा बच्चों के साथ मिलकर भगवान परशुराम की प्रतिमा को पुष्प अर्पित किए। स्कूल के डायरेक्टर दिनेश कौशिक ने बच्चों को उनके जीवन वृत्तांत तथा संघर्ष की कहानी सुनाई।
