खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | शासनदेश के बावजूद नगर निगम के एक जोनल अधिकारी के बोलेरो गाडी पर हूटर लगा फोटो एक्स ट्विटर पर शनिवार को वायरल हो गया जिसके पश्चात चर्चा का विषय बन गया | बताया जा रहा है कि गाड़ी संख्या यूपी 32 ईबी 1403 नगर निगम जोन आठ के जोनल अधिकारी की गाडी है जिसपर हूटर लगा हुआ है | जबकि शासनादेश लागु है कि पीसीएस दर्जा प्राप्त शासकीय अधिकारी ही अपने सरकारी वाहन पर हूटर का उपयोग प्रयोग कर सकते है अन्य स्तर के अधिकारी नहीं इसके बावजूद वीआईपी कल्चर को अपनाते हुए आदेशों की धज्जी उड़ाते नगर निगम जोन आठ के जोनल अधिकारी नजर आ रहे है | फोटो में स्पष्ट तौर से दर्शा रहा है कि जोनल अधिकारी के यह गाडी नगर निगम जोन आठ दफ्तर के प्रांगण में खड़ी है | सोसल प्लेटफॉर्म पर वायरल होते ही यह मामला चर्चा का विषय बन गया |